चुनाव आयोग की टीम 11 सितंबर को तेलंगाना जाएगी
नई दिल्ली, 7 सितम्बर (आईएएनएस)| चुनाव आयोग ने शुक्रवार को तेलंगाना में चुनाव तैयारियों के मूल्यांकन के मद्देनजर 11 सितंबर को अधिकारियों की एक टीम हैदराबाद भेजने का फैसला किया। यहां जल्द चुनाव करवाने के लिए कार्यकाल पूरा होने से पहले ही सदन को भंग कर दिया गया है।
यह निर्णय मुख्य चुनाव आयुक्त ओ.पी. रावत की अध्यक्षता में अयोग की पूर्ण बैठक में लिया गया।
बैठक के बाद जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, तेलंगाना में राज्य विधानसभा को भंग किए जाने के मद्देनजर, आयोग ने राज्य में चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए ईसीआई की एक टीम को वहां भेजने का फैसला किया है। वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा की अध्यक्षता में ईसीआई अधिकारियों की एक टीम मंगलवार, 11 सितंबर, 2018 को हैदराबाद का दौरा करेगी और दौरा पूरा होने के बाद आयोग को रिपोर्ट पेश करेगी।
आयोग ने यह बैठक के. चंद्रशेखर राव की अगुवाई वाली तेलंगाना सरकार द्वारा विधानसभा भंग कर दिए जाने के एक दिन बाद की है। इससे पहले राज्यपाल ने सदन को भंग करने के मंत्रिमंडल के सुझाव को मान लिया था।