380000 ग्राहकों के वित्तीय विवरण हैक : ब्रिटिश एयरवेज
लंदन, 7 सितम्बर (आईएएनएस)| ब्रिटिश एयरवेज ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि करीब 3,80,000 ग्राहकों के वित्तीय आंकड़े हैक हो गए हैं, जिन्होंने कंपनी की वेबसाइट या एप से टिकटें बुक की थी। कंपनी ने कहा कि इन आंकड़ों का दुरुपयोग हो सकता है। एयरवेज ने कहा कि 21 अगस्त से पांच सितंबर के बीच हुई इस हैकिंग की कंपनी जांच कर रही है और ग्राहकों से गुजारिश की कि वे अपने बैंक या क्रेडिट कार्ड प्रदाता से तुरंत संपर्क कर अपना कार्ड बदलवा दें, क्योंकि उनका दुरुपयोग हो सकता है।
बीए ने एक बयान में कहा, हम त्वरित गति से मामले की जांच कर रहे हैं। हमारी वेबसाइट और मोबाइल एप से ग्राहकों के आंकड़े की चोरी की गई है। हालांकि चुराए गए डेटा में ग्राहकों के ट्रैवल या पासपोर्ट के आंकड़े शामिल नहीं हैं।
बयान में आगे कहा गया, खामी को दूर कर लिया गया है और हमारी वेबसाइट अब सही तरीके से काम कर रही है। हमने इस संबंध में पुलिस और संबंधित एजेंसियों को जानकारी दे दी है।