‘ओडिशारा रसगुल्ला’ के जीआई टैग के लिए दस्तावेज जमा : मंत्री
भुवनेश्वर, 7 सितम्बर (आईएएनएस)| ओडिशा के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री प्रफुल्ल सामल ने शुक्रवार को यहां कहा कि राज्य सरकार ने ‘ओडिशारा रसगुल्ला’ की भौगोलिक मान्यता (जीआई) दर्जे के लिए जरूरी दस्तावेज जमा कर दिए हैं। एक लिखित प्रश्न के जवाब में मंत्री ने विधानसभा में कहा कि जीआई रजिस्ट्री कार्यालय चेन्नई द्वारा मांगे गए 14 बिंदुओं की जांच सूची का पालन किया गया है।
मंत्री ने कहा कि सभी जरूरी दस्तावेज 17 अगस्त को जमा हो गए हैं।
गौरतलब है कि जीआई रजिस्ट्री ने जून के अंतिम सप्ताह में 14 प्रश्नों पर विस्तृत जानकारी मांगी थी। इसमें राज्य में ओडिशारा रसगुल्ले की उत्पत्ति से जुड़े दस्तावेजी साक्ष्य भी शामिल हैं।
ओडिशा राज्य लघु उद्योग निगम ने ओडिशारा रसगुल्ले के जीआई टैग के लिए फरवरी में आवेदन किए थे।
पश्चिम बंगाल के नवंबर 2017 में बंगलारा रसगुल्ला के लिए जीआई टैग दिए जाने के बाद ओडिशा ने अपने लोकप्रिय मिठाई के लिए जीआई रजिस्ट्री की मांग की है।