नेशन्स लीग : वेल्स ने आयरलैंड को 4-1 से करारी शिकस्त दी
कार्डिफ (वेल्स), 7 सितम्बर (आईएएनएस)| यूरोपीय नेशन्स कप के अपने पहले मुकाबले में वेल्स ने गुरुवार को यहां खेले गए एकतरफा मुकाबले में आयरलैंड को 4-1 से मात दी। बीबीसी के अनुसार, इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड और वेल्स के महान खिलाड़ी रह चुके रायन गिग्स का अपनी राष्ट्रीय टीम के कोच के तौर पर यह पहला मैच था।
वेल्स ने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक फुटबाल खेली और विपक्षी टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। टॉम लौरेंस ने छठे मिनट में मेजबान टीम के लिए पहला गोल दागा।
इसके बाद, वेल्स का आत्मविश्वास बढ़ा और 18वें मिनट में स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड से खेलने वाले स्टार खिलाड़ी गैरेथ बेल ने अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। पहला हाफ समाप्त होने से पहले 37वें मिनट में ऐरोन रैमसे ने मैच का तीसरा गोल किया।
वेल्स के लिए दूसरे हाफ की शुरुआत भी दमदार रही। 55वें मिनट में कोनोर रॉबर्ट्स ने मेजबान टीम की बढ़त को 4-0 कर दिया।
इसके बाद, 66वें मिनट में शॉन विलियम्स ने आयरलैंड के लिए मैच का एकमात्र गोल दागा।