खान-भिकियासैंण बस दुर्घटना में घायलों को हेलीकॉप्टर से लाया गया हल्द्वानी
सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि देने के निर्देश दिए
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को जनपद अल्मोड़ा के मोहानरी गांव के पास हुई बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपए की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं।
अल्मोड़ा के भतरोज खान-भिकियासैंण हाइवे पर रामनगर से चौखुटिया जा रही एक बस के खाई में गिरने से कल पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 20 से अधिक लोग घायल भी हो गए थे। बस दुर्घटना में सभी घायलों को हेलीकॉप्टर से जल्द से जल्द हल्द्वानी भेज दिया गया।
अल्मोड़ा में रामनगर-गैरसैंण मार्ग पर हुए बस हादसे की खबर से व्यथित हूं।हादसे में मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।घायलों के उचित उपचार के निर्देश दिए हैं,गंभीर रूप से घायल लोगों को हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी लाया जा रहा है,घायलों के शीघ्र स्वास्थ्यलाभ की कामना करता हूं।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) September 6, 2018
मोहनरी गांव के पास हुए इस हादसे में स्थानीय पुलिस और जनता ने घटनास्थल पर जाकर गंभीर रूप से घायल लोगों की मदद की और उन्हें अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने के साथ ही घायलों के जल्द से जल्द अच्छे इलाज की सुविधा पहुंचाने के लिए ईश्वर से कामना की है।