वीवो का नया स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लांच
मुंबई, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने गुरुवार को नया स्मार्टफोन वी11 प्रो लांच किया जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट तकनीक से लैस है। साथ ही इसमें फेस अनलॉक फीचर और कव्र्ड 3डी वॉडी दिया गया है तथा इसकी कीमत 25,990 रुपये रखी गई है।
इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड हालो फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है, जो स्नैपड्रैगन 660एआईई प्रोसेसर से संचालित है, जिसके साथ 6 जीबी रैम और 64 जीबी का एक्सपेंडेबल इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
वीवो इंडिया के ब्रांड एंबेसडर अभिनेता आमिर खान ने इस नए डिवाइस को लांच किया, जो वीवो के खुद के फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जो एंड्रायड 8.1 ओरियो ओएस पर आधारित है।
‘वी 11 प्रो’ में 12 मेगापिक्सल प्लस 5 मेगापिक्सल का ड्युअल पिछला कैमरा है तथा ‘ड्युअल-पिक्सल ऑटोफोकस’ प्रौद्योगिकी के साथ 25 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।
इसके कैमरों में अतिरिक्त कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) फीचर जैसे फेस मॉडलिंग, पोट्रेट फ्रेमिंग और सेल्फी लाइटिंग की सुविधा दी गई है।
वीवो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केंट चेंग ने बताया, ‘वी11 प्रो’ में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, एआई संचालित ड्युअल पिक्सल सेंसर कैमरा के साथ स्नैपड्रैगन 660एआईई प्रोसेसर दिया गया है, जो यूजर्स को हर दिन कुछ नया करने में सक्षम बनाता है।