IANS
झारखंड में 33 आईईडी बरामद
रांची, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| झारखंड पुलिस ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ एक संयुक्त अभियान में गुरुवार को गिरिडीह जिले से 33 इंप्रोवाइज्ड विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद किए। यह विस्फोटक पारसनाथ पहाड़ियों के बंथारो जलनिकाली के समीप से बरामद किए गए। यह दो किलोमीटर के दायरे में लगाए हुए थे।
बम निरोधक दस्ते को बुलाकर आईईडी को निष्क्रिय किया गया। पुलिस को संदेह है कि विस्फोटकों को नक्सलियों द्वारा लगाया गया था ताकि सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया जा सके।
नक्सली राज्य के 24 जिलों में से 18 में सक्रिय हैं।