इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बढ़ने की जरूरत : मंत्री
नई दिल्ली, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्री अनंत गीते ने गुरुवार को कहा कि देश को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बढ़ने की जरूरत है और परिवर्तन के लिए उचित समय अवधि मुहैया कराई जाएगी। भारी उद्योग एवं सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम मंत्री के मुताबिक, देश को वाहन उत्सर्जन द्वारा पर्यावरण को हुए नुकसान को लेकर चिंताओं के कारण इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बढ़ने की जरूरत है।
गीते सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्च र्स (सियाम)के 58वें वार्षिक सम्मेलन में बोल रहे थे।
गीते ने कहा, हमें प्रगति और समय के साथ बदलने की जरूरत है क्योंकि प्रौद्योगिकी दिन ब दिन बदल रही है..अगर विश्व इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बढ़ रहा है तो हमें भी बढ़ना चाहिए। मैं आश्वस्त हूं कि उद्योग जगत भी इस बात को समझता है।
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर परिवर्तन के लिए उद्योग जगत को उचित समय अवधि मुहैया कराई जाएगी।