चोट के बाद अपना पांव गवां बैठने का एहसास हुआ : लूक शॉ
मैनचेस्टर, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के डिफेंडर लूक शॉ ने कहा कि वर्ष 2015 में दाएं पैर में लगी चोट के बाद उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि उन्होंने अपने पांव गंवा दिए हैं। ‘बीबीसी’ के अनुसार, चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 23 वर्षीय शॉ को चोट लगी थी जिसके बाद वह पूरे सीजन नहीं खेल पाए थे। उन्हें स्पेन और स्विट्जरलैंड के खिलाफ होने वाले आगामी दोस्ताना मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है।
शॉ ने कहा, मैं झूठ बोलूंगा अगर मैं यह कहूं कि मैंने फुटबाल छोड़ने के बारे में नहीं सोचा। मुझे अपने पैर में बहुत तकलीफ हुई और वह मेरे करियर का सबसे मुश्किल समय था। कोई नहीं जानता लेकिन मैं अपने पैर गंवाने के बहुत करीब था। मुझे छह महीने बाद चिकित्सकों ने बताया कि मैं ठीक हूं।
शॉ ने कहा, मैं अब पुराने समय के बारे में सोचना नहीं चाहता। अब मेरा पैर उसी तरह मजबूत है जैसे वो चोट लगने से पहले था।
वह वर्ष 2014 में साउथम्पटन से मैनचेस्टर युनाइटेड में शामिल हुए थे।