बिहार में भारत बंद का व्यापक असर, परिवहन प्रभावित
पटना, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) अधिनियम के विरोध में विभिन्न संगठनों द्वारा गुरुवार को बुलाए गए एक दिवसीय भारत बंद का बिहार में असर देखा जा रहा है। बंद समर्थकों द्वारा कई स्थानों पर रेल और सड़क मार्ग बाधित कर प्रदर्शन किए जाने से यहां आवागमन पर प्रतिकूल असर देखा गया। कई स्थानों पर बंद समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प की भी सूचना है। प्रदर्शनकारियों ने एससी-एसटी एक्ट के संशोधन के विरोध में भारतीय जनता पार्टी और जद (यू) कार्यालय के सामने भी प्रदर्शन किया।
पटना, गया, भोजपुर, दरभंगा सहित करीब सभी जिलों के विभिन्न इलाकों में सवर्ण समुदाय के लोग सड़क पर उतरे और अधिनियम के विरोध में नारेबाजी की। कई इलाकों में बंद को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई।
पुलिस के अनुसार, राज्य के विभिन्न हिस्सों में एक दिवसीय भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारी सुबह ही सड़कों पर उतर आए और चक्का जाम कर दिया। सड़कों पर प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाए तथा केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए गए।
सवर्ण सेना के लोगों ने दरभंगा, आरा और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर रेल मार्ग अवरुद्घ कर दिया जिससे ट्रेनों का परिचालन कुछ समय तक बाधित रहा। पटना के मोकामा में भी बंद समर्थकों द्वारा ट्रेन के रोके जाने की सूचना है।
बेगूसराय में सवर्णो ने कई सड़कों को जाम कर दिया एवं सरकार विरोधी नारेबाजी की। वैशाली के लालगंज में भारत बंद का खासा असर देखने को मिल रहा है। आक्रोशित लोगों ने कई जगह पर मुख्य सड़कों को जाम कर दिया है। प्रदर्शनकारी सड़क पर आगजनी कर हंगामा कर रहे हैं। हाजीपुर-लालगंज मार्ग पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप है।
सासाराम में बंद समर्थकों ने अतिव्यस्त जीटी रोड को जामकर दिया जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई।
नालंदा, भोजपुर, गया, सारण, मुंगेर जिले में भी बंद समर्थक सड़क पर उतरे और विभिन्न सड़कों को जामकर प्रदर्शन किया। आरा में सरैया रोड पर बंद समर्थकों ने सड़क पर पेड़ गिराकर आवागमन बाधित कर दिया।
आरा और जहानाबाद में बंद समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प की भी सूचना है। आरा में बंद समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया जिसके जवाब में पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
लखीसराय में सवणोर्ं ने सभी राष्ट्रीय और राजकीय पथों को जाम कर दिया तथा बाजार बंद कराए।
पटना में बंद समर्थक डाक बंगला चौराहा जाम करने पहुंचे जहां पुलिस ने उन्हें जल्द हटा दिया। इसके बाद बड़ी संख्या में बंद समर्थकों का दस्ता भाजपा और जद (यू) प्रदेश कार्यालय पहुंचा जहां लोगों ने प्रदर्शन किया और केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी की।
भारत बंद को लेकर राज्य में पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर हैं। कई स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।