Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयखेलराष्ट्रीय
SHOOTING WORLDCUP : एशियाई खेलों के बाद सौरभ ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, जीता सोना
पुरुषों की जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का जीता स्वर्ण पदक
18वें एशियाई खेलों में अपना लोहा मनवाने के बाद भारत के 16 वर्षिय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है।
दक्षिण कोरिया में जारी 52वें आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप टूर्नामेंट में सौरभ पुरुषों की जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।
स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही सौरभ ने इस स्पर्धा में नया जूनियर विश्व रिकॉर्ड भी कायम किया है। उन्होंने कुल 245.5 अंक हासिल कर सोना जीता। इसके अलावा, इस स्पर्धा का कांस्य पदक भारत के एक अन्य किशोर निशानेबाज अर्जुन सिंह चीमा को हासिल हुआ है। उन्हें 218.0 अंकों के साथ तीसरा स्थान मिला।
दक्षिण कोरिया के निशानेबाज लिम होजिन ने 243.1 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया और रजत पदक पर कब्जा जमाया।
( इनपुट- IANS/ एडिट – लाइव उत्तराखंड डेस्क )