Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय
जापान में फिर कांपी धरती, 6.7 तीव्रता का आया भूकंप
जापान के तटवर्ती इलाकों में समुद्र के स्तर में थोड़ा बदलाव आ सकता है
जापान में एक बार फिर धरती कांपी है। गुरुवार को आए 6.7 तीव्रता के भूकंप से होक्काइदो प्रांत में कई घर ज़मींदोज़ हो गए हैं ।
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के अनुसार, भूकंप का बड़ा झटका होक्काइदो प्रांत में सुबह 3.08 बजे दर्ज हुआ। भूकंप का केंद्र उत्तर में 40 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
भूकंप के बाद कई झटके (ऑफ्टर शॉक) महसूस किए गए। इसमें तीन घंटे बाद 5.4 तीव्रता का झटका महसूस किया गया।मौसम विज्ञान एजेंसी ने यह कहा है कि 6.7 तीव्रता के भूंकप के कारण जापान के तटवर्ती इलाकों में समुद्र के स्तर में थोड़ा बदलाव आ सकता है।
पुलिस ने कहा कि उन्हें भूकंप की वजह से कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।होक्काइदो की राजधानी में 53 लोगों के घायल होने की सूचना है।
( इनपुट – IANS/ एडिट- लाइव उत्तराखंड डेस्क )