Main Slideउत्तराखंडप्रदेश
उत्तरकाशी सड़क हादसे में बची मीनाक्षी का हालचाल लेने पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र
मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल कुमारी मीनाक्षी के स्वास्थ्य व उपचार की जानकारी ली
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचकर उत्तरकाशी सड़क दुर्घटना में घायल कुमारी मीनाक्षी के स्वास्थ्य व उपचार की जानकारी ली है।
उत्तरकाशी में ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर लोगों से भरी एक टेम्पो गहरी खाई में गिर गई थी। इस हादसे में टेम्पो में सवार 13 यात्रियों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कुमारी मीनाक्षी के समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कुमारी मीनाक्षी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
इससे पहले घटना के तुरंत बाद सीएम त्रिवेंद्र ने स्थानीय विधायक को संबंधित अधिकारियों के सम्पर्क में रहते हुए राहत बचाव कार्य संचालित करवाने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने घटना में घायल व्यक्तियों के जल्द से जल्द उपचार सुनिश्चित करने व मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए थे।
सीएम ने कहा कि सरकार कु.मीनाक्षी के उपचार के लिए हरसंभव सहयोग और सहायता प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने अस्पताल में उपचार करवा रहे डॉ.वेद प्रकाश गुप्ता से भी मुलाकात है।