आरइंफ्रा का क्रेडिट प्रोफाइल सुधरा, क्रिसिल ने ‘डी’ रेटिंग वापस ली
मुंबई, 5 सितम्बर (आईएएनएस)| रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा अपने कर्जो को चुकाने के बाद कंपनी के क्रेडिट प्रोफाइल में सुधार हुआ है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कंपनी के 710 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर्स (एनसीडी) के लिए ‘डी’ रेटिंग वापस ले ली है।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्च र (आरइंफ्रा) ने एक बयान में कहा, कंपनी ने मुंबई के वितरण कारोबार की अडानी ट्रांसमिशन को की गई बिक्री से मिली रकम का इस्तेमाल एनसीडीज के पुनर्भुगतान में किया।
बयान में आगे कहा गया, कंपनी ने एनसीडी धारकों को सूचित किया था कि उन्हें सौदे से मिली रकम से भुगतान किया जाएगा।
इससे पहले ब्रिकवर्क रेटिंग्स (बीडब्ल्यूआर) ने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के 418.70 करोड़ रुपये के एनसीडी के लिए ‘डी’ रेटिंग को तथा 50 करोड़ रुपये के एनसीडी के लिए बीडब्ल्यूआर ‘सी’ रेटिंग को वापस लिया था।
कंपनी ने पिछले हफ्ते अपने मुंबई बिजली कारोबार की बिक्री का सौदा पूरा कर लिया था और सौदे से मिली पूरी रकम का इस्तेमाल विभिन्न कर्जो को चुकाने में किया।