IANS

बे बी का टॉक्सिन मुक्त बेबी वाइप पेश

नई दिल्ली, 5 सितम्बर (आईएएनएस)| बच्चों की देखभाल से जुड़े उत्पादों की कंपनी बे बी भारत के पहले टॉक्सिन मुक्त बेबी वाइप पेश किया है। हाइपो-एलर्जेनिक से बना शुद्धतम जल आधारित नरम वाइप जिसमें 98 प्रतिशत पानी है और यह टॉक्सिन, अल्कोहल, पैराबेन मुक्त है। इसमें एलोवेरा के सत्व और विटामिन ई का मिश्रण है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस नवोन्मेषी उत्पाद को सेफ कास्मेटिक ऑस्ट्रेलिया की ओर से ‘ऑस्ट्रलियन सर्टिफाइड मेड सेफ’ द्वारा पुरस्कृत किया गया है। बेबी वाटर वाइप में पीएच संतुलित मात्रा भी है, जो नवजात शिशु की संवेदनशील त्वचा के अनुकूल होगा। यह उत्पाद अल्कोहल तथा पैराबेन मुक्त है और एसजीएस प्रमाणित है।

बे बी ब्रांड के संस्थापक शीश खरेसिया ने कहा, ये वाटर वाइप शुद्ध हैं। हम विषाक्त रसायनों का इस्तेमाल नहीं करते और 98 प्रतिशत जल आधारित हैं। हम परिष्कृत अनुसन्धान एवं विकास का इस्तेमाल करते हैं ताकि बच्चों के लिए सुरक्षित एवं विश्वसनीय उत्पाद बनाए जा सकें। साथ ही हमने एक ऐसा उत्पाद बनाने की कोशिश की है जिससे बच्चों को आरामदेह, नरम और कोमल अहसास मिले।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close