आईवूमी ने सब-ब्रांड इनेलो पेश किया
नई दिल्ली, 5 सितम्बर (आईएएनएस)| आईवूमी ने नया सब-ब्रांड इनेलो पेश किया है। ऑनलाइन पर फोकस करते हुए इनेलो ने अपना विशेष ऑनलाइन पार्टनर बनाने के लिए अमेजन से गठजोड़ किया है। कंपनी अपने परिचालन के पहले वर्ष में एक करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। इस मौके पर इनेलो इंडिया के सीईओ अश्विन भंडारी ने कहा, भारत में अपना सब-ब्रांड इनेलो पेश करते हुए हमें बेहद खुशी है। प्रीमियम स्मार्टफोन और एक्सेसरीज बाजार में उच्चस्तरीय टेक्नोलॉजी उत्पाद पेश करने और इन ग्राहकों को किफायती मूल्य पर अपने उत्पाद देने का लक्ष्य रखते हैं। इनेलो के जरिये हम एक मजबूत, युवा-केंद्रित टेक्नोलॉजी कंपनी बनने और भारत के लिए भारत में ही उत्पाद बनाने का इरादा रखते हैं।
उन्होंने कहा, इस ब्रांड के उत्पाद भारतीय उपभोक्ताओं और पर्यावरण के अनुकूल तैयार किए जाते हैं। ये उत्पाद 7 हजार से 13 हजार रुपये में पेश किए जाएंगे। भारत में हम लंबी अवधि तक टिके रहने के लिए आए हैं और ‘मेक इन इंडिया’ मुहिम में पूरी शिद्दत से योगदान करेंगे। फिलहाल कंपनी के उत्पाद भारत में एसेंबल और पैकेज्ड किए जाएंगे।
कंपनी की तरफ से यहां जारी बयान के अनुसार, हांगकांग की कंपनी इनेलो को भारतीय बाजार में आईवूमी की सप्लाई चेन, ऑपरेशन्स और सर्विस इंफ्रास्ट्रक्च र से सहयोग मिलेगा, जबकि देशभर के 500 से अधिक सर्विस सेंटरों के एक समर्पित नेटवर्क के जरिए इसकी बिक्री की जाएगी।