जिंदल स्टेललेस स्टील की ऑटोमोबाइल में आपूर्ति तीन गुना करने की योजना
नई दिल्ली, 5 सितम्बर (आईएएनएस)| देश के ऑटोमोबाइल उद्योग में स्टेनलेस स्टील का उपयोग काफी होने लगा है जिससे इसकी खपत आने वाले दिनों में बढ़ने वाली है। यह बात जिंदल स्टेनलेस स्टील के सेल्स डिवीजन के प्रमुख विजय शर्मा ने बुधवार को कही। शर्मा ने कहा कि उनकी कंपनी ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी आपूर्ति क्षमता अगले पांच साल में बढ़ाकर तीन गुना करने की योजना पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश की ऑटोमोबाइल कंपनियों में स्टेनलेस स्टील की कुल खपत का 60 फीसदी जिंदल स्टेनलेस स्टील मुहैया करवाती है।
विजय शर्मा यहां गुरुवार को सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (एसआईएएम) द्वारा आयोजित 58वें सालाना सम्मेलन में शामिल होने से पहले बुधवार को अपनी योजनाओं को लेकर मीडिया से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग में वित्त वर्ष 2018 में 15 फीसदी की सालाना वृद्धि दर रही, जबकि जिंदल स्टेनलेस का कारोबार इस क्षेत्र में 25 फीसदी बढ़ा। उन्होंने कहा कि इसकी वजह यह है कि कंपनी की ओर से लगातार नवोन्मेषी कार्यो में निवेश किया जा रहा है जिससे कंपनी आयात का विकल्प प्रदान करती है।
उन्होंने कहा कि विकसित देशों में मोटर वाहनों में 19 फीसदी स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल होता है जबकि भारत में महज पांच फीसदी। यह आगे आने वाले दिनों में बढ़ने वाला है।
शर्मा ने कहा कि बीएस-6 नॉर्म्स के अनुसार, स्टेनलेस स्टील वाहनों के लिए सबसे पसंदीदा पदार्थ (मिश्र धातु) है जिससे व्यावसायिक वाहनों का वजन 20 से 40 किलोग्राम बढ़ जाएगा।