IANS
पाकिस्तान ने संघर्षविराम उल्लंघन पर भारतीय राजनयिक को तलब किया
इस्लामाबाद, 5 सितम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान ने सीमा पार से हुई गोलाबारी को लेकर एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को बुधवार को तलब किया। नियंत्रण रेखा पर हुई इस गोलाबारी में कथित तौर पर एक नागरिक की मौत हो गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय बलों ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा से लगे कोटकोटरा सेक्टर में बगैर किसी उकसावे के गोलाबारी की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने भारतीय उपउच्चायुक्त को तलब किया और भारतीय बलों द्वारा बगैर उकसावे के किए गए संघर्षविराम उल्लंघन की निंदा की।
पाकिस्तान और भारत ने नियंत्रण रेखा पर 2003 में एक संघर्षविराम की घोषणा की थी, लेकिन दोनों पक्ष नियमित रूप से एक-दूसरे पर संघर्षविराम उल्लंघन के आरोप लगाते रहते हैं।