इजरायल हिंसा के बाद गाजा जाने वाले मार्ग बंद
जेरुसलम, 5 सितम्बर (आईएएनएस)| इजरायल ने बुधवार को गाजा पट्टी की ओर जाने वाले सीमा पारगमन को बंद कर दिया है। एक दिन पहले हुई हिंसा की प्रतिक्रिया में यह कदम उठाया गया है हालांकि मानवीय मामलों में सीमा पार करने की अनुमति है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, इजरायली अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका द्वारा फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) को दी जाने वाली सहायता में कटौती के फैसले का विरोध कर रहे फिलिस्तीनियों ने ईरेज सीमा पारगमन को नुकसान पहुंचाया है।
इजरायली रक्षा बलों ने एक बयान में कहा, प्रत्येक दिन करीबन एक हजार गाजा पट्टी पर रहने वाले लोग ईरेज सीमा से कार्य, पढ़ने और प्रार्थना करने के लिए इजरायल में प्रवेश करते हैं। कल (मंगलवार) सैकड़ों गाजी दंगाइयों ने सीमा को नुकसान पहुंचाया, जिसके परिणामस्वरूप मरम्मत के लिए सीमा को बंद करना पड़ा।
बयान में कहा गया, व्यक्तिगत रूप से केवल मानवीय मामलों में ही लोगों को सीमा पार करने की अनुमति दी जाएगी।
फिलिस्तीनी चिकित्सा सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि गाजा में इजरायली गोलीबारी में कम से कम तीन प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं।