IANS
मप्र : बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ा
भोपाल ,5 सितंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में बदलते मौसम के चलते बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि बीमारियों से बचने के लिए खास तौर पर सतर्कता बरतें।
आधिकारिक तौर पर जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मौसमी बीमारियों जैसे उल्टी-दस्त, डायरिया, बुखार एवं अन्य गंभीर बीमारियों से संक्रमण का खतरा होता है। बीमारियों से बचाव के लिए पीने के पानी को उबालकर कर इस्तेमाल में लाएं एवं ताजा भोजन करें।
लोगों से अपील की गई है कि बाजार में मिलने वाले खुले भोज्य पदार्थों का सेवन न करें, ठीक से हाथ धोकर ही भोजन का सेवन करें। घर के आस-पास पानी जमा न होने दें। गंभीर स्थिति में निशुल्क 108 वाहन से निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर इलाज कराएं।