Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

विश्वविद्यालयों के संचालन में उत्तराखंड सरकार लाएगी एक अम्ब्रेला एक्ट

छात्र-छात्राओं को समान रूप से शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए अहम होगा एक्ट

उत्तराखंड के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने बुधवार को विश्वविद्यालयों के संचालन में एकरूपता लाने के उददेश्य से  एक समान एक्ट लाने के संबंध में बैठक की है। बैठक में प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने हिस्सा लिया।

बैठक में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने कहा,” उच्च शिक्षा को गुणवत्तायुक्त बनाने और छात्र-छात्राओं को समान रूप से शिक्षा उपलब्ध कराने के उददेश्य से उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों के लिए एक अम्ब्रेला एक्ट लाया जाना है। इसकेे लिए सभी विश्वविद्यालयों से सुझाव मांगे गए हैं, ताकि सबकी सहमति से विश्वविद्यालय एक्ट तैयार किया जा सके।”

” सरकार के इस कार्य के लिए नौ सदस्यों की समिति का गठन किया गया है, इसमें स्ववित्तपोषित विश्वविद्यालयों एसआरएचयू के कुलपति डाॅ. विजय धस्माना,  गुरू राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीपी ध्यानी, आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. राजेन्द्र कुमार पांडेय को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।” डाॅ.धन सिंह रावत ने आगे कहा।

उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार ने पुस्तक दान अभियान और नशा मुक्ति अभियान संचालित किए हैं। विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से इन अभियानों में सहयोग की अपेक्षा की और विश्वविद्यालयों के अधीन छात्रावासों में नशा मुक्ति पर जागरूकता अभियान संचालित किए जाएंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close