Main Slideप्रदेश

बिहार : रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुए मनरेगा अधिकारी

पटना| बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने बुधवार को सहरसा के सोनबर्षा प्रखंड के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के कार्यक्रम अधिकारी राजीव रंजन को दो लाख 57 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ब्यूरो के एक अधिकारी ने यहां कहा कि अधिकारी पशु योजना शेड की स्वीकृति के लिए रिश्वत की मांग कर रहे थे, जिसकी सूचना निगरानी ब्यूरो को हो गई। ब्यूरो ने तत्काल विभाग के पुलिस उपाधीक्षक गोपाल पासवान के नेतृत्व में एक दल का गठन किया।

पीओ ने सुबह अपने सहरसा के कायस्थ टोला स्थित घर में लोगों से बतौर रिश्वत 2,57 लाख की राशि ले रहे थे तभी ब्यूरो दल ने उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं। टीम द्वारा पीओ के आवास की तालाशी के क्रम में भी 1,93 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार पीओ को पटना लाया जा रहा है, जहां उन्हें निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close