IANS

अवे गोल के नियम पर समीक्षा चाहते हैं कोच

न्योन (स्विट्जरलैंड), 5 सितंबर (आईएएनएस)| यूरोप के शीर्ष स्तरीय कोचों ने यूईएफए से फुटबाल प्रतियोगिताओं में इस्तेमाल होने वाले अवे गोल के नियम पर समीक्षा की मांग की है। वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, कोचों का कहना है कि अवे गोल को स्कोर करना अब उतना मुश्किल नहीं रह गया है, जितना पहले हुआ करता था।

यूईएफए के डिप्टी महासचिव जियोर्जियो मार्चेती ने इस बात की पुष्टि की है कि यूरोपीय महासंघ इस मामले पर चर्चा करेगा। इस अवे गोल के इस्तेमाल से ही दो क्लबों के बीच औसतन परिणाम के तहत नॉकआउट में पहुंचने वाले क्लब का फैसला किया जाता है।

वार्षिक बैठक में अवे गोल की समीक्षा की मांग करने वाले कोचों में जुवेंतस के कोच मासिमिलियानो एलेग्री, नपोली के कोच कार्लोस एंसेलोटी, आर्सेनल कोच उनाई एमेरी, रियल मेड्रिड कोच जुलेन लोपेतेगुई, मैनचेस्टर युनाइटेड कोच जोस मोरिन्हो, पेरिस सेंट जर्मेन के कोच थोमस तुशेल और आर्सेनल फुटबाल क्लब के पूर्व कोच आर्सेने वेंगर शामिल थे।

मार्चेती ने कहा, कोचों का मानना है कि अवे गोल को स्कोर करना उतना मुश्किल नहीं रह गया है, जितना पहले कभी हुआ करता था। उन्हें लगता है कि इस नियम की समीक्षा होनी चाहिए और हम ऐसा करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close