लखनऊ में पेंटिंग मोहर्रम प्रदर्शनी 14 सितंबर से
लखनऊ, 5 सितंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। ‘वन वाइस’ व ‘श्री स्वामी सारंग ग्लोबल पीस फाउंडेशन’ के संयुक्त तत्वावधान द्वारा 10वीं ‘अखिल भारतीय छायाचित्र एवं पेंटिंग मोहर्रम प्रदर्शनी’ का आयोजन 14 सितंबर को किया जा रहा है। इस अवसर पर सामाजिक कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा। यह कार्यक्रम लखनऊ के अलीगंज स्थित ललित कला अकादमी (केंद्रीय) में आयोजित की जा रही है।
संस्था के अध्यक्ष एस.एन.लाल ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यपाल राम नाईक करेंगे। प्रदर्शनी में प्रत्येक वर्ष की तरह दिल्ली, शाहजहांपुर, बरेली, आगरा, कानपुर, सुल्तानपुर, अमरोहा, अलीगढ़, हैदराबाद, बाराबंकी, लखनऊ के अलावा ईरान, इराक, कराची, स्पेन, ढाका, नारवे व लंदन से आईं छायाचित्र व पेंटिंगों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में मोहर्रम पर फोटोग्राफ या पेंटिंग देने वाले लोग 10 सितंबर तक अपने प्रविष्टियां दे सकते हैं।
‘श्री स्वामी सारंग ग्लोबल पीस फाउंडेशन’ की कनक मोहीले ने बताया कि यह प्रदर्शनी 14-18 सितंबर तक चलेगी। इस दौरान लखनऊ का मोहर्रम देखने काफी तादाद में विदेशी पर्यटकों के आने की संभावना है। पांच दिवसीय प्रदर्शनी में दिखाया जाएगा कि हिंदुस्तान के अन्य नगरों व विदेशों में मोहर्रम कैसे मनाया जाता है।
प्रदर्शनी का समापन 18 सितंबर को शाम चार बजे होगा, जिसमें ‘इमाम हुसैन-आज की जरूरत’ विषय पर टॉक-शो रखा गया है, जिसमें बुद्धिजीवी, इतिहासकार व इस्लामी विद्वान भाग लेंगे।