गुजरात के पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट हिरासत में
अहमदाबाद, 5 सितंबर (आईएएनएस)| गुजरात पुलिस ने बुधवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को हिरासत में ले लिया। भट्ट को 1998 में एक आपराधिक मामले में झूठे तरीके से एक वकील को फंसाने से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
गुजरात सीआईडी ने गुजरात उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद भट्ट को हिरासत में लिया।
सीआईडी ने दो पूर्व पुलिस अधिकारियों सहित छह अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है।
सूत्रों ने कहा कि इन सभी से पूछताछ हो रही है और इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।
संजीव भट्ट जब उत्तर गुजरात के बनासकांठा में पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे थे तो उन पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंट (एनडीपीएस) तहत एक फर्जी मामले में एक वकील को फंसाने का आरोप है।
भट्ट को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) से 2015 में बर्खास्त कर दिया गया।
संजीव भट्ट ने 2011 में मोदी पर 2002 के दंगों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए सर्वोच्च न्यायालय में एक हलफनामा दायर किया था।