इंसान के बाद अब शेर ने भी पैदा किए TEST-TUBE बच्चे, प्रजाति विलुप्ति का खतरा टला
University of Pretoria के मैमल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने किया ऐतिहासिक प्रयोग
दक्षिण अफ्रीका में पहली बार एक ऐसा प्रयोग किया गया है, जिससे दुनिया में घटती शेरों की संख्या पर लगाम लगाई जा सकती है।यहां पर टेस्ट ट्यूब तकनीक से दुनिया के पहले शावकों ने जन्म लिया है।
University of Pretoria के मैमल रिसर्च इंस्टीट्यूट के मुताबिक वैज्ञानिकों के इस प्रयोग से लगातार जंगलों के खत्म होने से जानवरों पर खतरा मंडरा रहा है। यह शोध बड़ी बिल्लियों (शेर वंश) से संबंधित प्रजातियों को बचाने में उपयोगी साबित हो सकता है।
आईवीएफ तकनीक की मदद से वैज्ञानिकों ने शेरनी से शावकों को जन्म दिलाने में कामयाबी पाई है।टेस्ट ट्यूब तकनीक की मदद से शेर के एक नर और एक मादा बच्चों को जन्म दिलाने के बाद अब वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि लुप्त हो रहे हिम तेंदुओं और बाघों को बचाने की राह खुलेगी।
आईवीएफ तकनीक पर आधारित इस शोध को University of Pretoria ने किया है। टेस्ट ट्यूब की मदद से शावकों के जन्म के दौरान शेर के वीर्य को कृत्रिम गर्भाधान करते हुए शेरनी के अंदर डाला गया और इसके बाद इसके साढ़े तीन महीने बाद शेरनी ने दो बच्चों को जन्म दिया है। जांच करने के बाद इन दोनों शावकों को पूरी तरह स्वस्थ बताया गया है।