‘प्रवासी उत्तराखंडी बन सकते हैं सशक्त उत्तराखंड के सूत्रधार’ – त्रिवेंद्र सिंह रावत
उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ सिंगापुर के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सिंगापुर में प्रवासी उत्तराखंडियों की संस्था उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ सिंगापुर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए सरकार ने कई ठोस पहल शुरू की हैं। सीएम ने प्रवासी उत्तराखंडी लोगों से राज्य के विकास में योगदान देने की बात कही।
सीएम ने कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मासेटिक्यूल, वितीय सेवाओं, पर्यटन, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा व ऑटामोबाइल क्षेत्र में निवेश के अवसरों की बात कही।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सिंगापुर में इन्वेस्ट नॉर्थ समिट को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड एक युवा राज्य है। प्रदेश में मध्यम, लघु व सूक्ष्म औद्योगिक नीति, सिंगल विंडो क्लीयरेन्स सिस्टम, भारी औद्योगिक और निवेश नीति 2015 उन कदमों में से हैं, जो राज्य में औद्योगिक वातावरण को प्रोत्साहित करते हैं। साथ ही निवेशकों के लिए फेसिलिटेटर की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
सिंगापुर में ‘इन्वेस्ट नॉर्थ समिट 2018’ ने उत्तर भारतीय राज्यों उत्तराखण्ड, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं के बारे में प्रेजेंटेशन दी।