लखनऊ मेट्रो दिवस : एक साल में 34 लाख से ज्यादा यात्रियों ने की शान से सवारी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुरू किया लखनऊ मेट्रो ऐप
लखनऊ मेट्रो के एक साल पूरे होने पर एलएमआरसी ‘लखनऊ मेट्रो दिवस‘ मनाया गया है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्रांसपोर्ट नगर पर मेट्रो डिपो में लखनऊ मेट्रो दिवस कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
#UPCM श्री #YogiAdityanath द्वारा लखनऊ मेट्रो दिवस के अवसर पर मेट्रो के शुभंकर एवं ऐप का लाकार्पण। https://t.co/LeYutDQO4F
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 5, 2018
कार्यक्रम में यह बताया गया कि लखनऊ मेट्रो पूरे एक साल में लगभग 6.5 लाख किमी दौड़ी और इसपर 34 लाख से ज्यादा यात्रियों ने इस सेवा का लाभ उठाया है।
लखनऊ मेट्रो दिवस के मौके पर सीएम योगी योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ मेट्रो ऐप का लोकार्पण किया। इसके साथ साथ उन्होंने लखनऊ मेट्रो से जुड़ी तस्वीरों की प्रदर्शनी भी देखी, यह प्रदर्शनी आम जनता के लिए दोपहर 12 से शाम छह बजे तक खुली रहेगी।
भारत में आज तक के सबसे तेज़ी से बने मेट्रो रेल नेटवर्क ( लखनऊ मैट्रो) को अपने सफल संचालन के लिए कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिले हैं। सबसे तेज़ मेट्रो रेलवे सुविधा शुरू करने के लिए लखनऊ मेट्रो को ( ISO-14001:2015) और (OHSAS-18001:2007) सर्टीफिकेशन मिल चुका है।
लखनऊ मेट्रो दिवस के प्रमुख बिंदु –
– पांच सितंबर को लखनऊ मेट्रो ने पूरे किए एक साल – एक साल पूरे होने पर लखनऊ मेट्रो ने लॉन्च किया अपना मोबाइल ऐप – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुरू किया लखनऊ मेट्रो ऐप
– मेट्रो ऐप यात्रियों को देगा कई सुविधाएं
– एक साल में मेट्रो में 34.5 लाख यात्रियों ने किया सफर
– बिना किसी दुर्घटना ( ज़ीरो एक्सीडेंट ) के लक्ष्य को पूरा करने का लखनऊ मेट्रो ने किया दावा
– लखनऊ मेट्रो की पहली वर्षगांठ पर कई विभागीय अधिकारियों का हुआ सम्मान