छग : पुलिस से मुठभेड़ में नक्सली ढेर
धमतरी, 4 सितंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। सिहावा के वनांचल मादागिरि की पहाड़ी में सोमवार देर शाम नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में गोगरा एलएस का डिप्टी कमांडर मारा गया। नक्सली के पास से पुलिस ने पिस्तौल बरामद की है। धमतरी पुलिस के लिए यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। धमतरी जिले में पहली बार कोई नक्सली मारा गया है।
एसपी रजनेश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मादागिरि और तेदूडोंगरी के बीच नक्सलियों की एक अहम बैठक होने वाली है। खबर मिलने के बाद उन्होंने नक्सली मूवमेंट के लिए बनाई गई स्पेशल पुलिस पार्टी ई.13 को तत्काल मौके के लिए रवाना कर दिया। पुलिस पार्टी जब मोचका थाने से दस किलोमीटर दूर तेंदूडोंगरी के जंगल में पहुंची तो नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। जवानों ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों ओर से आधा घंटा तक गोलीबारी के बाद जब नक्सलियों की ओर से फायरिंग बंद हो गई तो पुलिस ने मौके की तलाशी ली तो एक नक्सली का शव मिला।
इनामी नक्सली गोगरा एलएस का डिप्टी कमांडर है। उस पर कई जघन्य वारदातों को अंजाम देने का केस दर्ज है। पुलिस अफसरों ने बताया कि घटना के बाद जंगल में सर्चिग जारी है। पुलिस पार्टी को अंदेशा है कि कुछ और नक्सली छिपे हो सकते हैं या घायल नक्सली आसपास की कहीं शरण लिए होंगे, क्योंकि घटनास्थल पर कई जगह पुलिस को खून के थक्के देखने को मिले हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ में जवानों की मदद के लिए नगरी से भी बड़ी संख्या में फोर्स भेजी गई थी।