IANS
केजरीवाल करेंगे दक्षिण कोरिया का दौरा
नई दिल्ली, 4 सितंबर (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 12 सितंबर से दक्षिण कोरिया के सियोल का तीन दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान वह विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। सरकार के एक सूत्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्र ने कहा, केजरीवाल दिल्ली और सियोल के बीच ट्विन सिटी समझौते के लिए दक्षिण कोरिया के सियोल का दौरा करेंगे। यह दौरा सियोल के मेयर के आमंत्रण के बाद हो रहा है। प्रदूषण नियंत्रण, पीने के पानी, सार्वजनकि परिवहन, शिक्षा और शहरी विकास के समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे।
पिछले साल दिल्ली सरकार ने ई-गवर्नेंस, परिवहन, जलवायु परिवर्तन और स्मार्ट सिटी के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए सियोल मेट्रोपॉलिटिन सरकार के साथ एक ट्विन सिटी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।