कोलकाता में पुल ढहा, कई लोग घायल
कोलकाता, 4 सितम्बर (आईएएनएस)| दो वर्ष पहले पोस्ता फ्लाई ओवर के दर्दनाक हादसे की याद ताजा करते हुए मंगलवार को दक्षिण कोलकाता में एक पुल ढह गया, जिसमें कई लोगों के घायल होने के साथ ही कई वाहन दब गए हैं। अधिकारियों ने कहा, अग्निशमन कर्मियों ने लगभग 20-25 घायल लोगों को निकाल लिया है, जबकि अभी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।
एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा, माझेरहाट पुल का तारातला और मोमिनपुर के बीच का हिस्सा आंशिक रूप से मंगलवार शाम लगभग 4.30 बजे ढह गया। इसके बाद घटनास्थल पर अग्निशमन दल की छह गाड़ियां भेज दी गईं।
घटना स्थल पर बचाव कार्य में लगे एक अन्य अधिकारी ने कहा, अभी लगभग 20-25 लोगों को बचाया जा चुका है। संभावना है कि पुल के मलबे में ज्यादा लोग नहीं फंसे हैं। लेकिन सही स्थिति का पता लगाने के लिए हमें मलबा हटाना पड़ेगा।
आपदा प्रबंधन दलों ने बचाव अभियान के लिए क्रेनें लगा दी हैं।
फिलहाल उत्तर बंगाल में स्थित दार्जीलिंग के दौरे पर गईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि उनकी सरकार पुल ढहने की घटना की जांच कराएगी।
उन्होंने कहा कि वह कोलकाता पहुंचने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन बारिश के कारण दार्जीलिंग पहाड़ी से मैदानी इलाके में आने में भी कम से कम चार घंटे लग रहे हैं। अब कोई उड़ान भी उपलब्ध नहीं है।
उन्होंने कहा, हम स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। पुल ढहने के कारणों का पता लगाने के लिए हम जांच शुरू कर रहे हैं और फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए हम तत्काल कदम उठा रहे हैं।
घटना स्थल पर पहुंचे शहरी विकास मंत्री फरहद हकीम ने कहा कि बचाव कर्मियों ने मलबे में किसी व्यक्ति को फंसा नहीं पाया।
उन्होंने कहा, अबतक उन्हें मलबे में कोई व्यक्ति फंसा हुआ नहीं मिला है। लेकिन वे अभी भी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कोई व्यक्ति अंदर फंसा तो नहीं रह गया है।
इससे पहले 31 मार्च, 2016 को निर्माणाधीन विवेकानंद फ्लाई ओवर के ढहने से 26 लोगों की मौत हो गई थी।