IANS

ग्रोसरी स्टोर में काम करने को लेकर जेफ्री का हॉलीवुड ने किया बचाव

न्यूजर्सी, 4 सितम्बर (आईएएनएस)| हॉलीवुड के कलाकारों ने ग्रोसरी स्टोर में काम करने पर अमेरिकी अभिनेता जेफ्री ओवेंस का लोगों द्वारा मजाक उड़ाए जाने पर उनका बचाव किया है। वेबसाइट ‘यूएसएटुडे डॉट कॉम’ के मुताबिक, यह खबर सामने आने के पर कि 57 वर्षीय अभिनेता के एक सुपरमार्केट में ग्रोसरी स्टोर पर सामान बेचते नजर आने के बाद सोशल मीडिया पर उनका और उनके काम का मजाक उड़ाया जा रहा है, लेबर डे वीकेंड के मौके पर कई मशहूर हस्तियों ने अभिनेता का बचाव किया।

टीवी शो ‘द कोस्बी शो’ के पूर्व अभिनेता के समर्थन में हस्तियों ने ये टिप्पणियां की।

ब्लेयर अंडरवुड : अच्छे, ईमानदार, कड़ी मेहनत का काम करने में कोई शर्म नहीं। वह ऐसा करके अपनी और अपने परिवार की जरूरतें पूरा कर रहे हैं। आपाक बहुत सम्मान सर।

पामेला एडलॉन : मैं सालों तक वर्किं ग एक्टर रही हूं। मैंने रिटेल में काम किया..फूलों की एक दुकान पर। यह काम की बात है। काम आपको गर्व महसूस कराता है और एक मकसद देता है।

जस्टिन बेटमैन : तो, टीवी जॉब के 26 साल बाद यह शख्स अलग दिखता है (हैरान कर देने वाला) और ट्रेडर जोस में काम करके ईमानदारी से कमा रहा है। लोग उनकी तस्वीर लेकर उनके बारे में राय दे रहे हैं, जो बकवास है।

क्रिस रैंकिन : हैरी पॉटर में होने के बाद मैंने एक वेदरस्पून्स किचन में काम किया। मुझे नौकरी की जरूरत थी, इसमें कोई शर्म नहीं थी और क्या आपको पता है? मुझे यह काम करने में बहुत मजा आया। आपको जो करने की जरूरत होती है आप करते हैं और इसमें शर्मिदा होने जैसा कुछ नहीं है।

टेरी क्रूज : मैंने नेशनल फुटबॉल लीग के बाद फर्श साफ किए। जरूरत पड़ने पर मैं फिर से ऐसा करूंगा। ईमानदारी से अच्छा काम करने में शर्मिदगी महसूस करने की जरूरत नहीं है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close