IANS

मप्र : एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ भाजपा नेता का इस्तीफा

टीकमगढ़, 4 सितंबर (आईएएनएस)| सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एससी-एसटी एक्ट को लेकर सुनाए गए फैसले को संसद में एक विधेयक के जरिए बदले जाने को लेकर विरोध जारी है। मध्य प्रदेश टीकमगढ़ जिले में भारतीय जनता पार्टी के निवाड़ी मंडल के सह मीडिया प्रभारी बृजेंद्र तिवारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। तिवारी द्वारा पार्टी नेतृत्व को लिखे गए इस्तीफे में कहा गया है कि सामाजिक हितों को ध्यान में रखते हुए और तत्कालीन समय में सरकार द्वारा एससी-एसटी एक्ट पर लिए गए निर्णय से देश के आंतरिक सुरक्षा और भाईचारे के लिए सही निर्णय नहीं है।

तिवारी का मानना है कि केंद्र सरकार का यह निर्णय न्यायपालिका का अपमान और सामाजिक समरसता का विखंडन करने वाला है। लिहाजा, उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close