Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

TeachersDay : जीवन में माता-पिता के बाद सबसे महत्वपूर्ण स्थान शिक्षकों का – सीएम त्रिवेंद्र

शिक्षक दिवस के मौके पर प्रदेश के सभी शिक्षकों को सीएम ने दी हार्दिक बधाई

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिक्षक दिवस के मौके पर प्रदेश के सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने जारी अपने संदेश में कहा कि शिक्षकों का हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान है। शिक्षक विद्यार्थी के जीवन में ज्ञान का संचार करने के साथ ही देश के मजबूत भविष्य की बुनियाद भी रखते हैं। समाज में नवजागरण के साथ ही उसे नई दिशा देने में भी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।”
उन्होंने आगे कहा कि हमारे जीवन में माता-पिता के बाद सबसे महत्वपूर्ण स्थान शिक्षकों का ही रहता है। देश के पूर्व राष्ट्रपति, शिक्षाविद् व दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाना हम सभी के लिए गर्व की बात है। यह दिन उस महान व्यक्तित्व को नमन करने का भी दिन है।
मुख्यमंत्री ने  अपने संदेश में कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के उन्नयन और सम्पूर्ण शिक्षित समाज की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रयास कर रही है।
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close