IANS

सैफ कप : पहले मैच में सुभाशीष होंगे भारत के कप्तान

नई दिल्ली, 4 सितम्बर (आईएएनएस)| भारतीय फुटबाल टीम के कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने सोमवार को कहा कि युवा डिफेंडर सुभाशीष बोस बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले सैफ कप के पहले मैच में टीम के कप्तान होंगे। कांस्टेनटाइन ने कहा, सुभाशीष ने हाल के कैंप में बहुत अधिक प्रभावित किया है। पहले कुछ दिनों उन्होंने काफी मेहनत की है। उन्होंने एक जुझारू खिलाड़ी के रूप में शानदार वापसी की है। मुझे उन पर गर्व है और यह समय उनके लिए बेहद खास होने वाला है।

यह पूछे जाने पर कि क्या मौजूदा चैम्पियन भारत टूर्नामेंट में खिताब के एक प्रबल दावेदार के रूप में वापसी करेगा, उन्होंने कहा, मैं इस टूर्नामेंट को युवाओं को एक मौका देने के रूप में देख रहा हूं और इसलिए अंडर-23 टीम के साथ यहां आए हैं।

सैफ कप में भारत को श्रीलंका, मालदीव, मेबबान बांग्लादेश, भुटान, नेपाल और पाकिस्तान के साथ ग्रुप- ए में रखा गया है।

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए आस्ट्रेलिया के सिडनी में 17 दिन का अभ्यास किया है, जहां टीम ने तीन दोस्ताना मैच भी खेले हैं।

सुभाशीष ने भारतीय टीम के कप्तान बनाए जाने पर कहा, राष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाया जाना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। मझ पर भरोसा दिखाने के लिए मैं कोच का धन्यवाद देना चाहता हूं और मैं इस मौके को भुनाने का पूरा प्रयास करुंगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close