IANS
विप्रेषण पर शुल्क नहीं लगाएगा सऊदी
रियाद, 4 सितम्बर (आईएएनएस)| सऊदी अरब ने सोमवार को उन रपटों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया है कि प्रवासियों द्वारा अपने देश भेजी जाने वाली राशि यानी विप्रेषण पर खाड़ी देश शुल्क लगाने की योजना बना रहा है। सऊदी प्रेस एजेंसी की रपट के मुताबिक, सऊदी वित्त मंत्रालय ने पुष्टि की है कि वह पूंजी का आधिकारिक माध्यमों के जरिए अंतर्राष्ट्रीय मानकों व प्रथाओं के अनुसार स्वतंत्र संचरण का समर्थन करता है।
मंत्रालय ने यह भी कहा है कि इस तरह का नजरिया अर्थव्यवस्था को विविधता देने और विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए सऊदी विजन 2030 के अनुरूप है।
मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह बयान ‘निराधार व अकारण’ मीडिया रपट के जवाब में जारी किया गया है।
मंत्रालय ने 2017 में इसी तरह की एक रपट को खारिज किया था।