IANS
वायुसेना का मिग-27 विमान दुर्घटनाग्रस्त
जयपुर, 4 सितंबर (आईएएनएस)| भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का मिग विमान मंगलवार को राजस्थान में जोधपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल सोम्बित घोष ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच होगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इससे पहले पायलटों की संख्या को लेकर कुछ भ्रम था।
जोधपुर से उड़ान भरने वाला मिग 27 लड़ाकू विमान देवरिया गांव के पास गिर गया। घटनास्थल पर गांव वाले सबसे पहले पहुंचे।
प्रत्यक्षदर्शी चंपालाल ने कहा कि दो से तीन लड़ाकू विमान उड़ रहे थे कि अचानक इनमें से एक विमान से धुआं निकलते देखा गया। यह विमान तेज आवाज करते हुए नीचे गिर गया।
पायलट को अस्पताल ले जाया गया है।