IANS

ब्राजील : आग में जलकर नष्ट हुए राष्ट्रीय संग्रहालय का पुनर्निर्माण होगा

ब्रासीलिया, 4 सितंबर (आईएएनएस)| ब्राजील आग की चपेट में आकर नष्ट हुए रियो डी जनेरियो स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू करेगा। यह 200 साल पुराना सबसे बड़ा सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संग्रहालय है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, करीब दो करोड़ से ज्यादा कीमती कलाकृतियां 90 फीसदी नष्ट हो चुकी हैं।

शिक्षा मंत्री रोसीली सोरेस और संस्कृति मंत्री सर्जियो सा लीताओ ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में घोषित किया कि पुनर्निर्माण का काम लगभग 24 करोड़ डॉलर डॉलर के तत्काल बजट के साथ शुरू होगा।

दूसरे चरण में एक कार्यकारी पुनर्निर्माण परियोजना के लिए अतिरिक्त राशि आवंटित की जाएगी। परियोजना को यूनेस्को की ओर से भी मदद मिलेगी।

बुरी तरह नष्ट हुए इमारत के सामने खड़े मंत्रियों ने गारंटी दी कि भविष्य में इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमेर ने घोषणा की है कि तीसरे चरण के लिए उन्होंने फंड में योगदान देने के लिए सार्वजनिक और निजी वित्तीय संस्थाओं को भरोसे में लिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close