IANS

इराक की संसद का सत्र शुरू

बगदाद, 4 सितंबर (आईएएनएस)| इराक की नवनिर्वाचित संसद का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो गया। इराक में मई में चुनाव हुए थे।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, सांसद संसदीय स्पीकर के लिए वोट कर सकते हैं और एक महीने के भीतर नए अध्यक्ष का चुनाव कर सकते हैं।

इराक के राष्ट्रपति फौद मासूम ने संसद के शुरुआती सत्र में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नई संसद एक सशक्त और सक्षम सरकार बनाएगी जो इराक के लोगों की मांगों को पूरा करने में सक्षम हो।

सबसे बड़े संसदीय ब्लॉक के गठन के लिए शिया मौलवी मुक्तदा अल-सद्र ने रविवार को अन्य राजनीतिक गठबंधनों के साथ समझौता किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close