BREAKING : ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर दर्दनाक सड़क दुर्घटना, 13 की मौत
मुख्यमंत्री ने विधायक गोपाल रावत से फोन पर घटना की पूरी जानकारी ली, जारी की गई मृतकों की लिस्ट
उत्तरकाशी में ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर लोगों से भरी एक टेम्पो गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में टेम्पो में सवार 13 यात्रियों की मौत हो गई है।
गंगोत्री मार्ग पर टेंपो ट्रैवलर हादसे पर दुःख प्रकट करता हूं। हादसे में मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। गंगोत्री विधायक से फोन पर घटना की जानकारी ली। घायलों के त्वरित उपचार के निर्देश दिए हैं।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) September 3, 2018
जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक टेम्पो में सवार सभी श्रृद्धालु गंगोत्री धाम से लौट रहे थे, भूस्खलन के कारण यह हादसा हुआ। हादसे के वक्त टेम्पो में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से दो यात्री सुरक्षित हैं, वहीं 13 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 10 पुरूष और तीन महिलाएं शामिल है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी में गंगोत्री मार्ग पर टेम्पो ट्रेवल हादसे में मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना जताई है। मुख्यमंत्री ने विधायक गोपाल रावत से फोन पर घटना की पूरी जानकारी ली है।
सीएम त्रिवेंद्र विधायक को संबंधित अधिकारियों के सम्पर्क में रहते हुए राहत बचाव कार्य संचालित करवाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घटना में घायल व्यक्तियों के जल्द से जल्द उपचार सुनिश्चित करने व मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।