IANS
लाओ केंद्रीय बैंक ने क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल पर चेताया
विएनटिआन, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| लाओ केंद्रीय बैंक ने एक नोटिस जारी कर लोगों को क्रिप्टोकरेंसी के उपयोग को लेकर चेतावनी जारी की है कि इससे वे मनी लांडरिंग, आतंकवाद के वित्त पोषण के जोखिम का शिकार हो सकते हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विएनटिआन टाइम्स की रपट में कहा गया है कि बैंक ऑफ द लाओ पीडीआर (बीओएल) द्वारा पिछले हफ्ते जारी नोटिस में जनता को बिटकॉयन, एथेरेयुम और लाइनकॉयन जैसी क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल को लेकर चेताया गया है।
नोटिस में कहा गया है कि लाओस में ऐसे विज्ञापन दिए जा रहे हैं, जिसमें लोगों को क्रिप्टोकरेंसी खरीदने, बेचने और इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।