IANS

हमें आईओए ने आधिकारिक ब्लेजर नहीं दिए : ब्रिज पदक विजेता

कोलकाता, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| एशियाई खेलों के 18वें संस्करण में ब्रिज में स्वर्ण जीतने वाले प्रणब बर्धन और शिवनाथ सरकार को नई दिल्ली में बुधवार को पदक विजेताओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित ेसमारोह में हिस्सा लेने के लिए भारतीय आलम्पिक समिति (आईओ) ने आधिकारिक ब्लेजर नहीं दिए हैं।

भारत के गैर-खिलाड़ी कप्तान और कोच देवाशीष रे ने यहां कलकत्ता स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान कहा, हमें प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए भारत के चिन्ह वाले ब्लेजर तक नहीं दिए गए। मुझे तो आमंत्रित भी नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि पदक जीतने वाले सदस्य अपने पुराने ब्लेजर पर आईओए के चिन्ह लगाने की योजना बना रहे हैं ताकि वह आधिकारिक रूप से फोटो खिंचा पाएं।

रे ने कहा, हम अपने खुद के ब्लेजर पर आईओए का चिन्ह लगाने की योजना बना रहे हैं। हम ऐसे ही समारोह में भाग लेंगे क्योंकि हमारे पास कोई अन्य विकल्प नहीं है।

रे ने बताया कि आईओए भारतीय दल को इन खेलों में भाग लेने के लिए भी नहीं भेजना चाहता था लेकिन एचसीएल प्रमुख शिव नादर ने इसमें हस्तक्षेप किया और हमें जकार्ता जाने की अनुमति मिली।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close