स्पेनिश लीग : बार्सिलोना ने हूएसका को 8-2 से मात दी
बार्सिलोना, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना ने रविवार को लीग के तीसरे दौर के मुकाबले में हुएसका को 8-2 से करारी शिकस्त दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मैच के पहले हाफ में हुएसका ने बार्सिलोना की कमियों को उजागर किया और स्कोर 3-2 रहा। लियोनल मेसी और लुइस सुआरेज ने मेजबान टीम के लिए गोल दागे। जॉर्ज पुलिडो के अत्मघाती गोल ने बार्सिलोना को बढ़त दिलाई।
दूसरे हाफ में बार्सिलोना ने दमदार खेल दिखाया और मेहमान टीम के डिफेंस में मौजूद खिलाड़ी मौजूदा चैम्पियन के आक्रमण को रोक नहीं पाए।
ओउसमान डेम्बेले ने 48वें मिनट में अपना पहला गोल दागा। इसके बाद इवान रेकेटिक (52वें मिनट), मेसी (61वें मिनट) और जॉर्डी आल्बा (81वें मिनट) गोल करते हुए बार्सिलोना को मजबूत स्थिति में पहुंचा।
मैच के अंतिम क्षणों में सुआरेज (93वें मिनट) ने पेनाल्टी के जरिए बार्सिलोना का आठवां गोल किया।
एक अन्य रोमांचक मुकाबले में रियल बेतिस ने चिर-प्रतिद्वंद्वी सेविला को 1-0 से हराया।
बेतिस के लिए मैच का एकमात्र गोल 80वें मिनट में जोआक्विम सांचेज ने हेडर के जरिए किया।