IANS

मप्र में सजायाफ्ता कैदियों को 30 दिन की माफी : शिवराज

भोपाल 3 सितंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद सजायाफ्ता बंदियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर 30 दिन की माफी देने की घोषणा की। उन्होंने जेलों में महिला बंदियों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं, जैसे बिंदी, चूड़ी, सिंदूर, हेयरबैंड एवं पुरुष बंदियों के लिए टूथपेस्ट, ब्रश, सेविंग सामग्री दिए जाने के विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

चौहान ने यहां भोपाल केंद्रीय कारागार में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में कहा कि दंडित बंदियों के कौशल उन्नयन के लिए कार्य के बदले प्रति दिन प्राप्त होने वाली पारिश्रमिक राशि कुशल बंदियों को 110 रुपये से बढ़ाकर 120 रुपये प्रतिदिन और अकुशल बंदियों को 62 रुपये से बढ़ाकर 72 रुपये प्रतिदिन की जाएगी। पारिश्रमिक दर में नियमित वृद्धि के लिए इसे मूल्य सूचकांक से भी जोड़ा जाएगा।

इस केंद्रीय जेल में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। बंदियों ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की जोरदार तैयारियां की थीं। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का दृश्य मंच पर साकार हो उठा। मुख्यमंत्री, उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, जेल मंत्री अंतर सिंह आर्य जन्मोत्सव में शामिल हुए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close