दक्षिण कोरिया अंडर-23 फुटबाल खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत
इंचियोन, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया के अंडर-23 राष्ट्रीय टीम के फुटबाल खिलाड़ियों का सोमवार को उनके घर में जोरदार स्वागत हुआ। इन खिलाड़ियों ने इंडोनेशिया में हुए 18वें एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता।
समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, अपने मुख्य कोच किम हाक-बम के नेतृत्व वाली 20 खिलाड़ियों की टीम का इंचियोन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सैकड़ों प्रशंसकों ने स्वागत किया।
खिलाड़ियों और कोचिंग स्टॉफ ने अपने स्वर्ण पदकों के साथ एक ग्रुप फोटो खिंचवाया और उसके बाद वह अपने गृहनिवास की ओर चले गए।
दक्षिण कोरिया की टीम ने एशियाई खेलों में फुटबाल के फाइनल में जापान को 2-1 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की। इस मैच में दक्षिण कोरिया के लिए ली सेयुंग वू और वांग ही चान ने गोल किया।
किम ने कहा, हमने अपने खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत के कारण अच्छा परिणाम हासिल किया। हमारे समर्थन के लिए हम अपने फुटबाल प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं।
दक्षिण कोरिया फुटबाल महासंघ (केएफए) ने कहा कि एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाले आठ खिलाड़ी पाजु में मंगलवार को नेशनल फुटबाल सेंटर में सीनियर टीम में शामिल होंगे।
इसके अलावा, अन्य 16 खिलाड़ी एनएफसी में देर सोमवार को प्रशिक्षण शुरू करेंगे।