IANS

चीन में ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय प्रसारक एबीसी की वेबसाइट पर प्रतिबंध

बीजिंग, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| चीन के इंटरनेट नियामक प्राधिकरण ने सोमवार को पुष्टि करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करने के लिए ऑस्ट्रेलिया ब्रॉडकास्टिंग कार्पोरेशन (एबीसी) की वेबसाइट को प्रतिबंधित कर दिया गया है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना ने एबीसी को एक बयान में कहा, चीन का इंटरनेट पूरी तरह से खुला है। हम चीनी नागरिकों को अच्छी सूचना देने के लिए दुनिया भर के इंटरनेट उपक्रमों का स्वागत करते हैं।

बयान के अनुसार, लेकिन, देश की साइबर संप्रुभता के अधिकार को कुछ विदेशी वेबसाइटों से सुरक्षित किया जाएगा जो चीन के कानून व नियम का उल्लंघन करते हैं, अफवाह फैलाते हैं, पोर्नोग्राफी सूचना प्रदान करते हैं, जुआ व हिंसक आतंकवाद व कुछ खतरनाक सूचनाएं फैलाते हैं जिनसे राज्य की सुरक्षा को खतरा है और इससे राष्ट्रीय गौरव को हानि पहुंचती है।

चीन में ऑस्ट्रेलिया के सरकारी प्रसारक चैनल एबीसी की वेबसाइट पर गत 22 अगस्त को प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके साथ ही यह वेबसाइट बीबीसी, न्यूयार्क टाइम्स और स्पेन की एल पैस वेबसाइटों की फेहरिस्त में शामिल हो गई जो यहां प्रतिबंधित हैं।

इस प्रतिबंध के बारे में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह उनकी सरकार के हाथ में नहीं है कि चीन अपने यहां क्या प्रसारित या प्रकाशित करे।

यह विवाद उस समय सामने आया है , जब चीन व ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले से ही कई मामलों में विवाद चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में चीन की हुआवेई और जेडटीई पर देश में वायरलेस नेटवर्क के लिए 5 जी प्रौद्योगिकी को मुहैया कराने पर प्रतिबंध लगाया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close