फिटनेस के लिए पारंपरिक पहनावे में जुटी महिलाएं
गाजियाबाद, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| बजाज इलेक्ट्रिक्स और कलर्स ने सोमवार को यहां इंदिरापुरम पिंकथॉन में महिलाओं के लिए ट्रेडिशनल वियर साइकिल रैली निकाली गई। 5 किमी की इस विशेष पारंपरिक पहनावे वाली साइकिल रैली का आयोजन महिलाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक बनाने के मकसद से किया गया। 100 से ज्यादा महिलाएं पारंपरिक पोशाकों में इस साइकिल रैली में शामिल हुईं। इंदिरा पुरम में जयपुरिया माल गेट के पीछे साइक्लोफिट स्टोर पर इंदिरापुरम साइक्लिंग क्लब के सहयोग से और साइक्लोफिट की मेजबानी में महिलाओं के लिए ट्रेडिशनल वियर साइकिल रैली निकाली गई। पिंकथॉन का मानना है कि महिलाएं अपने लिए सुविधाजनक किसी भी पहनावे, चाहे वह साड़ी हो, सलवार-कमीज हो, हिजाब हो या उनकी पसंदीदा कोई भी ड्रेस हो, में वर्कआउट कर सकती है।
सुपर मॉडल और पिंकथॉन के संस्थापक मिलिंद सोमन ने ट्रेडिशनल वियर साइकिल रैली का जिक्र करते हुए कहा, हम महिलाओं के माइंड सेट को बदलना चाहते हैं। हम उनमें फिट रहने की आदत डालना चाहते हैं और चाहते हैं कि वे किसी भी पोशाक में, चाहे वह साड़ी हो, सलवार कमीज हो या हिजाब हो, वे किसी भी कपड़े में फिट रहने के लिए वर्कआउट कर सकें। महिलाओं की फिटनेस में कपड़े रुकावट नहीं बनने चाहिए। किसी भी कंफेर्टेबल ड्रेस में महिलाओं में फिटनेस या वर्कआउट की आदत विकसित करने पर ही हमारा मेन फोकस है। यह जरूरी नहीं है कि कोई वर्कआउट करते समय शॉटर्स या ट्रैक सूट ही पहने। आप अपने लिए सुविधाजनक किसी भी पहनावे में खुद को फिट रख सकते हैं।
यूनाइटेड सिस्टर फाउंडेशन की पहल और मैक्सिमस माइस एंड मीडिया सोल्यूशन प्रा. लि. की ओर से इस इवेंट को प्रमोट किया गया। कलर्स की ओर से पेश छठा बजाज इलेक्ट्रिक्स पिंकथॉन दिल्ली 2018 भारत में महिलाओं की सबसे बड़ा रनिंग इवेंट है।
महिलाओं में फिटनेस और अच्छी सेहत को प्रोत्साहन और बढ़ावा देने के लिए यह भारत में महिलाओं की सबसे बड़ी दौड़ है। यह दौड़ महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े अन्य मुद्दों और बेस्ट क्रैंसर के प्रति भी उनमें जागरूकता उत्पन्न करती है। 23 सितंबर को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाली दौड़ की विभिन्न श्रेणियों में करीब 10 हजार से ज्यादा महिलाएं हिस्सा लेंगी।