Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

कलुण गांव में एक बार फिर सहमी ज़िंदगी… भारी बारिश में बहे मकान, मलबे में दबे पशु

पाबौ ब्लॉक में रविवार को हुई भारी बारिश के कारण हुआ भारी नुकसान

उत्तराखंड के टिहरी, रुद्रप्रयाग और चंपावत के बाद उत्तराखंड के पौड़ी ज़िले के पाबौ ब्लॉक के कलुण गांव में रविवार को हुई भारी बारिश के कारण कई मकान मलबे में बह गए हैं। इसके साथ साथ भारी बारिश के कारण मलबे में कई पशुओं की दब कर मौत हो गई है।

अतिवृष्टि की इस घटना पर जिलाधिकारी, पौड़ी सुशील कुमार ने कहा, ” घटना स्थल पर उपजिलाधिकारी और तहसीलदार पहुंच चुकी हैं। पशुपालन विभाग की टीम भी मौके पर भेजी गई हैं। घटना में अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है।”

भारी बारिश की वजह से पाबौ ब्लॉक में कई गांवों में मकानों को नुकसान हुआ है, यहां तक भूस्खलन के कारण कई गांवों में फसलें चौपट हो चुकी हैं। घटनास्थल पर राहतकार्य शुरू है और लोगों तो सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।

वहीं उत्तराखंड के मौसम विज्ञान केंद्र , देहरादून ने मौसम चेतावनी जारी कर यह बताया है कि राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में अलगे 48 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में लोग और तीर्थयात्री सतर्क रहें।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close