UPSSSC 2018 की नलकूप चालक का पेपर आउट, परीक्षा हुई निरस्त
लखनऊ। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की नलकूप चालक परीक्षा-2018 का प्रश्नपत्र भी आउट हो गया। यह परीक्षा रविवार को ही होनी थी। पेपर आउट होने का सूचना मिलते ही आयोग में हड़कंप मच गया। आनन फानन परीक्षा को निरस्त करने का फैसला किया। आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा की दूसरी तारीख बाद में घोषित की जाएगी।
नलकूप चालक परीक्षा 3210 पदों के लिए प्रदेश के आठ जिलों में आयोजित होनी थी। इसके लिए दो लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। अभ्यर्थियों के बीच दोपहर बाद से ही पेपर आउट होने की चर्चाएं थीं, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी थी। बताया जा रहा है कि पेपर आउट हो गया है।
आयोग के अध्यक्ष सीबी पालीवाल ने बताया कि परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। इसकी जांच करायी जा रही है कि पेपर कैसे आउट हुआ। दोषियों के खिलाफ कड़े कदम उठाये जाएंगे। इससे पहले आयोग ने परीक्षा संपन्न कराने की पूरी तैयारी कर ली थी और लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, आगरा और बरेली में पर्यवेक्षक भी भेजे जा चुके थे। अभ्यर्थी भी इन जिलों में पहुंच गए थे। सुबह नौ बजे तक केंद्रों पर पहुंचने के लिए कहा गया था। परीक्षा निरस्त होने की सूचना मिलते सब परेशान हो उठे।