पोप का सीरिया में बातचीत, नागरिकों की हिफाजत का आग्रह
वैटिकन, 2 सितम्बर (आईएएनएस)| पोप फ्रांसिस ने सीरिया के इदबिल प्रांत में नागारिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से रविवार को आग्रह किया।
संकटग्रस्त देश में विपक्ष के कब्जे वाला यह एकमात्र अंतिम क्षेत्र है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, पोप ने वैटिकन में एंजेलस प्रार्थना के दौरान एक जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, युद्ध की हवा अभी भी बह रही है और हमें सीरिया में, इदबिल प्रांत में एक संभावित मानवीय आपदा की खबर मिल रही है।
उन्होंने कहा, मैं अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से और अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून के अनुसार कूटनीति, संवाद और बातचीत में शामिल सभी घटकों से अपनी अपील फिर से दोहराता हूं कि नागरिकों की जिंदगियां बचाई जाएं।
संयुक्त राष्ट्र ने भी सीरियाई गृहयुद्ध में शामिल सभी अंतर्राष्ट्रीय पक्षों से अनुरोध किया है कि इदबिल में युद्ध को रोकने के लिए कुछ भी किया जाए, जहां लगभग 30 लाख लोग रहते हैं।
हाल के वर्षो में बशर अल-असद की सरकार ने इदबिल प्रांत को विद्रोही लड़ाकों और देश के अन्य हिस्सों से खाली कराए गए परिवारों के एक भंडारगृह के रूप में इस्तेमाल किया है।